अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

स्वास्थ्य विभाग में 5 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, जून-जुलाई से आवेदन संभव

नई वैकेंसी बजट में हो चुका प्रावधान, पीएससी व व्यापमं से भर्ती होने की संभावना

तहलका न्यूज रायपुर// प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में अलग-अलग 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकलेगी। इसके लिए जून-जुलाई में आवेदन मंगाए जा सकते हैं। परीक्षा पीएससी व व्यापमं से होने की उम्मीद है। नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टॉफ के अलावा 8 सौ से ज्यादा पद डॉक्टरों के भी होंगे। वहीं 150 से अधिक पदों डॉक्टरों भी भर्तियां भी होगी। इन नौकांरयों के लिए इस साल के बजट में प्रावधान भी कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक विभाग ने भर्तियों के लिए जो पहले योजना बनाई थी। उसमें जून 2024 तक 800 डॉक्टरों को भर्तियां करना था। लेकिन चुनाव आचार संहिता 4 जून के बाद हो हटेगी। इस लिहाज से देखा जाए तो जब जुलाई के अंत तक डॉक्टरों की नियुक्त्यिों की प्रक्रिया पूरी होगी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भास्कर को पहले ही बता चुके है कि ज्यादातर नियुक्तियां दूरस्थ अंचलों में की जाएगी। ताकि दूरस्थ इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर की जा सके। स्वास्थ्य विभाग में 5 हजार से ज्यादा जो भर्तियां निकलने वाली है। उनमें डाक्टरों, विशेषज्ञ डाक्टरों, मेडिकल आफिसर, पैरा मेडिकल, नर्सिंग स्टाफ, कम्प्यूटर आपरेटर, फार्मासिस्ट जैसे पट रहेंगे।

अंबेडकर और डीकेएस में 125 से ज्यादा एक्सपर्ट की नियुक्तियां होंगी

राजधानी रायपुर के अंबेडकर और डीकेएस अस्पताल में ही 125 से ज्यादा नए पदों पर भर्तियां होने की उम्मीद है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ. अंबेडकर में जनसंपर्क अधिकारी, मानव संसाधन अधिकारी, लैब टेक्नीशियन, पैरामेडिकल स्टाफ, मेडिको सोशल वर्कर, एक्सरे टेक्नीशियन समेत कुल 86 स्टाफ को नियुक्तियां होगी। प्रदेश के एक मात्र सरकारी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल और पीजी संस्थान डीकेएस में 35 नए पदों पर भर्ती होगी। इसमें प्राध्यापक के तीन, सह प्राध्यापक के चार और सहायक प्राध्यापक के 23 पोस्ट पर नियुक्तियां निकलेगी। डीकेएस में विभित्र विभागों में 5 रजिस्ट्रार भी भर्ती किए जाएंगे। इसके अलावा अंबिकापुर में बढ़ोतरी और पोजी पाठ्‌यक्रम के मद्देनजर 87 नए पोस्ट सृजन किए जा रहे हैं। में एमबीबीएस की सीटों

चरणबद्ध तरीके से होंगी भर्तियां

विभाग ने चरणबद्ध तरीके से भर्तियां निकालने की प्लानिंग की है। ज्यादातर भर्तियों के लिए इस साल जून-जुलाई में आवेदन की संभावना है। पीएससी व व्यापमं के जरिए यह भर्तियां पूरी की जाएगी। इसी तरह स्थानीय स्तर पर जिला सीएमएचओ कार्यालय, अस्पतालों के माध्यम से भी सोधी भर्तियां निकाली जाएगी। उधर, संकलक स्वास्थ्य सेवाएं यानी डीएचएस के जरिए प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों, सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों आदि में 22 सौ से अधिक पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें शिशु रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ, सर्जरी, निश्चेतना, क्रिटिकल केयर, कार्डिपक, मेडिसिन, अस्थि, न्यूरो आदि बीमारियों से जुड़े विशेषज्ञ होंगे। वहीं पैरा और नर्सिंग स्टाफ को भी नियुक्तियां होंगी। डीएमई के जरिए 318 से अधिक पद भरे जाएंगे। डीकेएस में 65 से अधिक पदों पर भर्तियां की जाएगी।

Related Articles

Back to top button