अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
निगम ने संपत्तिकर अदायगी में दी छूट! जल्दी से कर ले भुगतान वरना हर 2 महीने बाद छूट का Percent होगा कम
करदाताओं के लिए सुनहरा मौका संपत्तिकर अदायगी पर अप्रैल से जून तक 6% छूट, जुलाई से सितम्बर 4% छूट एवं अक्टूबर से दिसम्बर तक 2% छूट:
तहलका न्यूज दुर्ग// एम.आई.सी. की स्वीकृति की प्रत्याशा में एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम, दुर्ग क्षेत्रान्तर्गत निवासरत वार्ड क्रमांक 01 से 60 वार्ड के संपत्तिकर करदाताओं द्वारा अपने भवनों/भूमियों का सनहाल वित्तीय वर्ष 2024-25 का टैक्स राशि जमा करने वाले करदाताओं को वर्ष 2024-25 के सम्पत्तिकर पर पूर्व वर्षों की भाँति इस वर्ष भी छूट का लाभ दिया जावेगा।करदाताओं के लिए सुनहरा मौका।बता दे कि करदाताओं के लिए इस सुनहरा अवसर लाभ ले सकते है ( अप्रैल से जून तक 6% छूट ) जुलाई से सितम्बर 4% छूट अक्टूबर से दिसम्बर तक 2% छूट प्राप्त कर सकते है।