अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
थाना नेवई मे शराब विक्रय करने वाला आरोपी चढा पुलिस के हत्थे, आरोपी से 31 पौव्वा मशाला शराब किए बरामद

तहलका न्यूज दुर्ग// कल 22 अप्रैल को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि नेवई बस्ती लक्ष्मी पशु आहार के सामने सोहन माण्डले नाम का व्यक्ति शराब विक्रय किया जा रहा है, सूचना पर थाना प्रभारी नेवई के नेतृत्व में थाना स्टाफ एवं गवाहो के साथ मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेरा बंदी कर आरोपी सोहन माण्डले पिता स्व गेंदू माण्डले उम्र 60 साल साकिन नेवई बस्ती लक्ष्मी पशु आहार के पास पकड़ा गया। आरोपी सोहन माण्डले के कब्जे से 31 पौव्वा देशी मशाला जिसमें शोले लिखा है को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्व धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।