अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल छत्तीसगढ़ की जनता को करेंगे संबोधित

10 साल में पहली बार रायपुर में रात रुकेंगे प्रधानमंत्री मोदी

तहलका न्यूज रायपुर// प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल को दो दिन के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान में वे तीन लोकसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। 10 साल में पहली बार है कि वे रायपुर रात रुकेंगे। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। उनका रात्रि निवास राजभवन में होगा। राजभवन के चारों तरफ के रास्ते 23 अप्रैल को बंद रहेंगे। जानकारी के अनुसार पीएम दोपहर में रायगढ़ आएंगे। वहां से जांजगीर-चांपा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद वे धमतरी में जनता के बीच अपनी बात रखेंगे। उसी शाम करीब 7 बजे राजभवन पहुंचेंगे। कुछ विशेष लोगों से मिलने की बात भी सामने आ रही है। अगले दिन सुबह 8 बजे अंबिकापुर के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां भी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर राजभवन में दिनभर बैठकों का दौर चलता रहा। पुलिस प्रशासन ने भी मॉक ड्रिल की। वहीं, पीएमओ के अधिकारी भी रायपुर पहुंच चुके हैं।

पीएम ने जहां सभा ली, वहां जीती भाजपाः विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 विधानसभा महासमुंद, प्रेमनगर, कांकेर, मुंगेली और रायगढ़ में 6 जनसभाएं की थी। ये पांचों विधानसभा भाजपा जीती। इस बार भी बस्तर लोकसभा में पीएम मोदी की सभा हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button