श्रीराम जन्मोत्सव पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल व मातृशक्ति के द्वारा विशाल शोभा यात्रा का किया आयोजन
तहलका न्यूज दुर्ग// विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा श्रीराम जी के जन्मोत्सव के उद्देश्य में श्रीराम मंदिर गांधी चौक पांच कंडील श्रीराम जी की विशाल शोभा यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें समस्त विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति एवं बजरंगी भाइयों के द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया पुष्प एवं स्वल्पाहार एवं पेय पदार्थ के द्वारा दुर्गा की मांन होटल चौक पर एक माहौल अलग ही देखने के लायक रहा
सेवा सुरक्षा संस्कार के भाव को लेकर बजरंगी भाइयों के द्वारा सेवा किया गया।
जय श्रीराम के नारों के साथ पूरा चौक गूंजाए मान हो गया
हिंदू समाज को संगठित करने के उद्देश्य को लेकर सेव किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अधिकारी श्री राहुल गुलाटी जी उपस्थित रहे एवं हिंदुत्व को एक करने का लक्ष्य सभी को दिया।
विभाग से बजरंग दल विभाग सह संयोजक रामलोचन(राकेश) तिवारी, ने कहा हिंदू समाज को एक करना एवं एक होना आज की स्थिति में बहुत जरूरी है लव जेहाद एवं धर्मांतरण तभी रुकेगा जब हिंदू समाज एक साथ संगठित होगा
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यकारी अध्यक्ष पारस जंधेल जी जिला उपाध्यक्ष ठाकुर निहाल जी, जिला सह मंत्री विजय दुबे जी, मातृशक्ति विभाग सह सयोंजीका रानी साहू, दुर्गा वाहिनी संयोजिका, लक्ष्मी निषाद, मातृशक्ति जिला से प्रीति तिवारी, ज्योति निर्मलकर, सोनम यादव, अर्चना महोबिया, सुनीता साहू, श्रुति साहू, मुस्कान साहू, सविता ताम्रकार, योगिता साहू, ईशा नागरे, रश्मि,कोमल साहू, पल्ल्वी साहू, चांदनी साहू,
मातृशक्ति की बहने उपस्थित थी।
बजरंग दल के जिला सह संयोजक पिंटू जाल, खेमलाल सेन, टिक्कू निषाद, नगर उपाध्यक्ष रोशन गुप्ता, नगर सह सयोंजक बलदाऊ साहू, चमन कुंभकार, ग्रामीण सह संयोजक मिलाप पारकर, किसन साहू, नीलेश सिंहा, रोहित,कमलेश, पर्वत साहू, मोनू यादव, किशन साहू, दिनेश दुबे, भरत यादव, डोमन सोनकर, मधुर सोनी, जीतू गुप्ता,रवि साहू, युवराज पटेल, राहुल सिंहा, हनी शर्मा, यशवंत साहू , यशवंत कुंभकार, राहुल साहू, लक्की चक्रधारी, तरुण तेंदुलकर, कृष्णा कुंभकार, अंकित साहू, डोमेंद्र साहू, हरेंद्र साहू, ओमप्रकाश देवांगन, टिकेश देवांगन, सोहन, अरुण, प्रकाश, जितेश, तरेन्द्र साहू, गोविंद कसेर, आर्यन गुप्ता, राज मरई, दीपेश दुबे, दिनेश साहू, अमित सिंहा, अश्वनी यादव, यशवंत साहू के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लक्ष्य सिर्फ एक हिंदू समाज को एक करने का एवं संगठित करने का हिंदुओं को हिंदू हित मे एवं उनके हक में बात करने के संगठित होना और खड़े होना ही हमारा लक्ष्य है
हिंदू हित राष्ट्रहित छत्तीसगढ़ प्रदेश हित का हर कार्य किया जाएगा यह संकल्प के साथ श्रीराम के जयकारों से पूरा शहर भगवा में हो गया।