कबीरधाम विशेषकवर्धा

कवर्धा: अवैध रेत खनन परिवहन पर वन विभाग की कार्यवाही…

वनमंडल अधिकारी कवर्धा से प्राप्त जानकरी अनुसार आज दिनांक 28 अगस्त को वन परिक्षेत्राधिकारी रेंगाखार के निर्देशन में औचक निरिक्षण के दौरान वन विभाग की टीम द्वारा तीतरी क्षेत्र में अवैध रेत खनन पर कार्यवाही की गयी |
मौसम खुलने का फायदा उठाकर आरोपी द्वारा कम्पार्टमेंट RF 132 स्थानीय नाम खूँटाबहरा नाला के पास वन क्षेत्र के अंदर अवैध रेत खनन कर ट्रेक्टर ट्राली से परिवहन किया जा रहा था जिसे परिक्षेत्र सहायक, परिसर रक्षको एवं संयुक्त वन प्रबंधन समिति सदस्यों द्वारा जप्त किया गया | प्रकरण में भारतीय वन अधिनियम 1927 की धरा 26 (i) [ख] तथा 41 (2) [ख] के तहत अभियुक्त वाहन चालक चतुर वल्द माथु धुर्वे उम्र 19 वर्ष, ग्राम उमरिया , तहसील रेंगाखार, जिला कबीरधाम के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 18067/20 दिनांक 28/08/2024 पंजीबद्ध किया गया है| तीतरी परिसर रेत खनन के दृष्टिकोण से अति संवेदनशील है, अतः वन विभाग द्वारा यहाँ पेट्रोलिंग बढ़ाई जा रही है तथा रेत खनन के हॉट स्पॉट की पहचान भी की गयी है |
इस कार्यवाही में स्थानीय ग्रामीणों एवं वन प्रबंधन समिति का सहयोग भी लिया जा रहा है |

Related Articles

Back to top button