फर्जी दस्तावेज के आधार पर निगम में पदोन्नति पाने वाले आरोपी के खिलाफ हुआ अपराध दर्ज
तहलका न्यूज दुर्ग// फर्जी एवं कुटरचित दस्तावेज व स्कूल सर्टिफिकेट के आधार पर नगर पालिका निगम दुर्ग में फर्जी दस्तावेज पेश कर पदोन्नति पाने वाले आरोपी के खिलाफ पदमनाभपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। प्रार्थी नगर निगम के राजू लाल चंद्राकार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक नगर निगम दुर्ग के कर्मचारी आरोपी भूपत सिंह भारद्वाज पिता राघव सिंह भारद्वाज वर्ष 2008 से भृत्य के पद पर कार्यरत है। उसके द्वारा विभागीय पदोन्नति प्राप्त करने के लालच में 12वीं हायर सेकंडरी उत्तीर्ण होने का छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर से द्वितीय अवसर परीक्षा की अंकसूची दी गई थी। इस कुटरचित दस्तावेज के आधार पर आरोपी ने 22 मार्च 2018 को सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त कर लिया था। जिसकी जानकारी सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त होने पर आयुक्त नगर पालिका निगम दुर्ग को 6 सितंबर 2018 को लिखित शिकायत की गई थी। जांच के बाद उक्त प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया था।