पैदल चल रही महिला को लापरवाह स्कूटी चालक ने मारी टक्कर, महिला को अस्पताल में किया गया भर्ती
तहलका न्यूज दुर्ग// पैदल जा रही महिला को इलेक्ट्रो स्कूटी चालक आरोपी ने टक्कर मार दी, इससे महिला को चोंटे आई और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर 3 मठपारा निवासी दीपक राजपूत ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह मजदूरी का काम करता है। उसकी बहन रामकुंवर जो कैलाश नगर तितुरडीह में रहती है वह नड्डा-मुर्कू बेचकर अपना जीवन यापन करती है। 14 अप्रैल की दोपहर को रामकुंवर नड्डा बेचने निकली हुई थी। आदित्य नगर हनुमान मंदिर के पास पहुंची थी कि पीछे से आ रही इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी क्रमांक सीजी 07 सी एम 0519 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रामकुंवर को टक्कर मार दी। इससे उसके पैर, हाथ, शरीर के अंदरूनी हिस्से में चोटे आई।उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।