अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

थाना में पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने पर प्रार्थी ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव को दिया शिकायत पत्र

तहलका न्यूज दुर्ग// मोहन नगर थाना में पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट किए जाने की लिखित शिकायत आवेदक ने पुलिस अधीक्षक,जिला कलेक्टर आदि से की है। साकेत कॉलोनी कातुलबोर्ड निवासी तेजेश शर्मा पिता गोपाल कृष्ण शर्मा ने लिखित आवेदन दिया है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि 3 अप्रैल की आधी रात को उसका और उसकी पत्नी स्नेहा शर्मा के बीच पारिवारिक विवाद हो गया था। इस पर पत्नी ने 112 को कॉल कर घर पर बुला लिया था। 112 टीम में आए पुलिसकर्मी श्री जायसवाल एवं वाहन चालक के सामने जब आवेदक तेजेश शर्मा ने कहा कि इतना तमाशा होने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ नहीं रह सकता। यह सुनकर पुलिसकर्मी जायसवाल ने उसी समय तेजेश की कॉलर पकड़ कर धक्का मुक्की की। जब आवेदक ने कहा कि मेरे साथ बदतमीजी क्यों की जा रही है यह सुनकर गुस्साए पुलिसकर्मी ने उसे मोहन नगर थाना लेकर आया । थाने में लगभग 10 -12 पुलिसकर्मी व थाना प्रभारी आकांक्षा पांडे मौजूद थी। आकांक्षा पांडे व अन्य पुलिसकर्मियों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की। इससे आवेदन कर्ता को चोटे आई। तेजेश शर्मा ने बताया कि जब उन्होंने उसे पर किए जा रहे अत्याचार और मारपीट का कारण पूछा तो उसके साथ गाली गलौज की गई। इसके बाद जबरन उसे लॉकअप में धारा 151 लगाकर बंद कर दिया गया था। तेजेश ने बताया कि उसने पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर आदि से भी लिखित शिकायत कर उसे उत्पीड़न करने वाले थाना प्रभारी एवं पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने निवेदन किया है। साथ ही आज भाजपा कार्यालय में आए उप मुख्यमंत्री से भी प्राथी ने शिकायत की है और अपने साथ हुई आप बीती के बारे में उप मुख्यमंत्री अरुण साव से बात कर अपनी शिकायत पत्र दिया ।

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि तेजेश ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी। जब उसे समझाईश के लिए 112 टीम थाने में लेकर आई तो वह पुलिसकर्मियों से बदतमीजी से बात कर रहा था। वह किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं था।धारा 151 के तहत उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी। उसने आवेदन दिया है, उसकी जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button