बोड़ला महाविद्यालय में शत प्रतिशत मतदान के लिए ली गई शपथ
शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला के स्वीप इकाई के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं वोट के महत्व को समझाने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।
आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय कबीरधाम के निर्देशानुसार महाविद्यालय के स्वीप इकाई तथा रासेयो इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, ताकि युवा एवं फर्स्ट टाइम वोटर को मतदान के महत्व को अच्छी तरह से समझाया जा सके। इसी कड़ी में महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को लोकतंत्र को मजबूत बनाने एवं स्वतंत्र निर्भीक, निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार के प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाई गई और अपने घर मोहल्ले और ग्राम के अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया।
उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य आर के पाठक ने विद्यार्थियों को वोट के महत्व को रेखांकित किया , आई क्यू ए सी प्रभारी उमेश पाठक ने बताया की लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मताधिकार का प्रयोग आवश्यक है। स्वीप नोडल अधिकारी सनत कुमार देवांगन ने शत प्रतिशत मतदान करने को आह्वान किया।