जान से मारने की धमकी देकर सरपंच को फोन में दी गाली गलौज, साथ में बेटी को भी करने की दी धमकी!

तहलका न्यूज दुर्ग// जेवरा स्थित सात बहिनी मंदिर मे साफ सफाई नहीं होने की बात को लेकर आरोपी ने गांव के सरपंच को मोबाइल पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वही सरपंच की बेटी को भी मार दिए जाने की भी धमकी दी। प्रार्थी की शिकायत पर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने आरोपी दशरथ साहू के खिलाफ धारा 506 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर 20 ग्राम जेवरा निवासी प्रशांत गौतम ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह ग्राम जेवरा का सरपंच है। 13 अप्रैल की रात लगभग 8:00 बजे वह अपने घर में था। उसी समय ग्राम जेवरा का दशरथ साहू फोन कर प्रार्थी को गाली गलौज करने लगा। इसके बाद आरोपी ने कहा कि तुरंत मेरे घर पहुंचों नहीं तो तुम्हें नहीं छोडूंगा। मैं तुम्हें जान से खत्म कर दूंगा। मैं तुम्हारे साथ कुछ भी कर सकता हूं। साथ ही आरोपी ने कहा कि वह उसकी बेटी को भी खत्म कर देगा। परेशान होकर प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।