छत्तीसगढ़ स्पेशलबालोद जिला

सिपाही पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार

बालोद। आपको बता दे कि कुछ दिन पहले पुलिस जवान के उपर चाकू से हमला किया गया था सिपाही पर चाकू से हमला करने वाले नाबालिग समेत 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी का जुलूस निकाला। रेत उत्खनन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं बघमरा एनिकट के गेट को अज्ञात व्यतियों के द्वारा खोलकर रेत चोरी करने की शिकायत मिलने पर 25 फरवरी को तहसीलदार गुंडरदेही विनोद साहू के नेतृत्व में थाना गुंडरदेही की टीम कार्रवाई के लिए चंदनबिरही एनिकट की ओर रवाना हुये थे। थाना गुण्डरदेही में एफआईआर दर्ज किया था। उक्त प्रकरण में दो मुख्य चाकूबाज आरोपी फरार थे। आरोपी के पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल तीन विशेष टीम गठित की गई। विशेष टीम द्वारा राजा देवार एवं एक अन्य आरोपी की पता तलाश करने के लिये 3 दिनों में लगातार राजा देवार के संभावित 40 स्थानों पर दबिश दी गई। इस दौरान 1 मार्च को धमतरी से मुख्य चाकूबाज आरोपी राजा देवार (19) देवार पारा गुण्डरदेही जिला बालोद को गिरफ्तार किया गया। राजा देवार के बताये अनुसार एक अन्य आरोपी जो कि नाबालिग है, उसे देवार पारा गुण्डरदेही से पकड़ा गया। आरोपी राजा देवार द्वारा ही आरक्षक पर चाकू से हमला करना स्वीकार किया गया तथा चाकू को डेम के नीचे फेंकना बताने पर चाकूबाज आरोपी राजा देवार के निशानदेही पर चाकूबाजी में इस्तेमाल किया गया चाकू को बरामद कर पुलिस कब्जा लिया गया। मुख्य आरोपी राजा देवार को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया तथा एक अन्य नाबालिग आरोपी को बाल न्यायालय पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button