छत्तीसगढ़ स्पेशलमुंगेली जिला

बीजेपी नेताओं के खिलाफ पोस्टर लगाकर कांग्रेस ने किया था जंगी प्रदर्शन अब…

मुंगेली: नगरपालिका अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी के जाति विवाद मामले के बाद से शुरू हुए बैनर पोस्टर वॉर की राजनीति से सियासी पारा गरमा गया है. दरअसल, बीजेपी नेताओं ने नगर पालिका मुंगेली के अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी के जाति पर सवाल उठाते हुए शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया है.

बीजेपी के इस शिकायत को आड़े हाथ लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी न सिर्फ समर्थन में उतर आया, बल्कि जिला कांग्रेस कमेटी ने रैली ,हल्ल्लाबोल ,ज्ञापन और बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्टूनिस्ट बैनर पोस्टर वॉर कर जिस तरह से राजनीतिक हलचल बढ़ाई है. उससे यह चर्चा तेज हो गई थी कि बैनर पोस्टर वॉर का दौर लम्बा चलने वाला है.

वहीं मुंगेली नगरीय प्रशासन की ओर से जारी आदेश से लगता है पोस्टर वॉर विवाद पर विराम अब लग जाएगा. दरअसल नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आदेश जारी कर कहा है कि, नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत किसी भी तरह के बैनर पोस्टर लगाए जाने से पहले नगरीय प्रशासन से अनुमति लेनी होगी और बगैर अनुमति के बैनर पोस्टर लगाए पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

 

Related Articles

Back to top button