अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहर

कवर्धा : रात्रि मे चोरी करने वाला आरोपी चढे पुलिस के हत्थे

कवर्धा। जिले 24,25 के दमियानी रात्रि शहर के अलग-अलग स्थानो में हुए चोरी की रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 462,463,464,645/2022 धारा 457,380 भादवि का अपराध मे अलग-अलग घरो से गुल्लक में रखे पैसे, चांदी के सिक्के, नगदी रकम 16015 रूपये, मोबाईल फोन 02 नग कुल 50,000 रूपये के सामान को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। शहर में हुए एक ही दिन अलग-अलग स्थानो में हुए चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चार टीम गठीत कर अज्ञात आरोपी का पता तलाश के लिए लगाया गया सायबर व शहर में लगे सीसीटीवी के विडियो फुटेज हेतु सायबर सेल का सहयोग लिया अज्ञात आरोपी की पता तलाश के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक लड़का चांदी के सिक्के व मोबाईल को बेचने के लिए मोबाईल दुकान व सोनार गली में घुम रहा है, कि सूचना की तस्दीक हेतु पार्टी रवाना होकर पहुंच संदेही लड़के के मिलने पर पुछताछ की गई पुछताछ के दौरान नाबालिक लड़के ने दिनांक 25.06.2022 के रात्रि में विभिन्न चार मकानो में चोरी करना कबूल किया तथा चोरी किए गुल्लक के पैसे, नगदी रकम, चांदी के सिक्के एंव मोबाईल फोन को पेश किया। आरोपी नाबालिक होने से मौके पर ही वैधानिक कार्यवाही कर कोर्ट में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में जिले के वरिष्ठ अधिकारीगणों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक भूषण एक्का, सहायक उप निरीक्षक आशीष सिंह, सायबर सेल सउनि चंद्रकांत तिवारी, सउनि दर्शन साहू, प्रधान आरक्षक 297 चुम्मन साहू, प्र. आरक्षक 245 हिरेन्द्र प्रताप सिंह, प्र.आर 39 बंदे सिंह मेरावी, पेट्रालिग आर. अजय वैषणव, आर. संतोष बांधेकर, आर. सुनील चंद्रवंशी, आर. बिलकेश कोसरिया, अनिल पाण्डेय डायल 112 आर. राजेन्द्र सिन्हा, चालक शिव साहू एंव सायबर के सउनि चंद्रकांत तिवारी योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button