अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
2 किलो गांजा के साथ शातिर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तहलका न्यूज दुर्ग// सफेद रंग की प्लास्टिक की थैला में गांजा रखकर ग्राहक की तलाश कर रहे आरोपी को कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से 2 किलो मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत 20000 रुपए है,को जब्त किया। आरोपी के खिलाफ 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। कोतवाली थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गिरधारी नगर पानी टंकी के पास एक व्यक्ति सफेद रंग की प्लास्टिक की थैली में मादक पदार्थ गांजा रखकर ग्राहक की तलाश कर रहा है। मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी महेश सारथी 56 वर्ष पिता राधेश्याम सारथी निवासी मठपारा सारथी महोल्ला को पकड़ा। उसके पास से गांजा जब्त किया गया। वैधानिक कार्यवाही की जा रही है आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाना में पूर्व में दस से अधिक मामले दर्ज है ।