पहली से पांचवी में बीएड वालों को रोका, तो पहली बार मिडिल के फॉर्म प्राइमरी से ज्यादा
तहलका न्यूज रायपुर// छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा टेट जून में आयोजित की जाएगी, इस बार पहले से पांचवी की टीईटी के आवेदन से बीएड वालों को रोका गया, इसका असर मिडिल के आवेदन पर पड़ा है राज्य में अब तक सात बार टीईटी हुई है। आठवीं परीक्षा की तैयारी है इसके लिए पिछले दिनों आवेदन मांगे गए थे इसके अनुसार क्लास वन से फाइव की परीक्षा के लिए 1.80 लाख और मिडिल के लिए 2.95 लाख आवेदन मिले हैं यह पहली बार है जब प्राइमरी की तुलना में मिडिल के लिए ज्यादा आवेदन मिले हैं। जानकारों का कहना है कि वर्ष 2011 से लेकर 2022 तक राज्य में सीजीटीईटी सात बार हुई है।
पहली पाली में कक्षा 1 से 5 की टीईटी होगी
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 जून को व्यापम से आयोजित की जाएगी इसके तहत पहली पाली में कक्षा 1 से 5 की टीईटी होगी, जबकि दूसरी पाली में मिडिल के लिए टीईटी आयोजित की जाएगी। जानकारो के मुताबिक प्राइमरी व मिडिल दोनों टीईटी में कुल 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। क्वालीफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 60% यानी 90 नंबर लाना जरूरी है आरक्षित वर्ग के लिए 50 फ़ीसदी यानी 75 नंबर लाना जरूरी है।