अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला
इंजीनियरिंग सेवा की मुख्य परीक्षा होगी 23 जून को

तहलका न्यूज रायपुर// संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा का शिड्यूल जारी किया गया है। इसके अनुसार इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 23 जून को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी। इस भर्ती के माध्यम से 167 पद भरे जाएंगे। जानकारी के मुताबिक पहली पाली में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग और दूसरी पाली में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग की परीक्षा होगी। इसके प्रवेश पत्र परीक्षा के दस दिन पहले जारी किए जाने की संभावना है।