स्प्लेंडर वाहन की टक्कर से विक्टर सवार दो लोग हुए घायल

तहलका न्यूज दुर्ग// टीवीएस विक्टर मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रहे दो लोगों को स्प्लेंडर प्लस वाहन चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लोगों को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर उतई पुलिस ने आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ धारा 279,337 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम कोदवा निवासी कुशाल बारले डूमरडीह में अपने दामाद बेटी के घर घूमने के लिए गया हुआ था। 29 मार्च को वह अपने समाधी कौशल प्रसाद बंजारे की मोटरसाइकिल टीवीएस विक्टर क्रमांक सीजी 07 बी एम 8296 में अपने दामाद उमेश बंजारे को पीछे बैठाकर ग्राम डूमरडीह से पुरई जा रहा था। ग्राम पुरई खमरिया रोड साहू किराना के पास मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस क्रमांक सी जी07 एल जी 1044 के चालक ने लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल चलाते हुए प्रार्थी की गाड़ी को टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी एवं उसके दामाद को चोटें आई। दामाद को अधिक चोट आने पर उसे शासकीय अस्पताल उतई में प्रारंभिक इलाज के लिए ले जाया गया, उसके बाद उसे जिला अस्पताल दुर्ग में ले जाकर भर्ती किया गया। इलाज करने के बाद प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई है।