ट्रेंडिंग न्यूज़देशप्रदेश

अब सूनी नहीं रहेगी कोई गोद… लैब में तैयार होगा स्पर्म और एग, त्वचा व रक्त कोशिकाओं से बनेंगी यौन कोशिका, पढ़े ये खबर

पूरे विश्व के लगभग सभी देश की महिलाओं-पुरुषों में फर्टिलिटी (Fertility) यानी प्रजनन क्षमता घट रही है। वैज्ञानिक इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन ढूंढने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक रिसर्च इस वक्त ओसाका यूनिवर्सिटी (Osaka University) चल रही है। यहां वैज्ञानिक लैब में ही स्पर्म और एग (Sperm and Egg) विकसित करने पर काम कर रहे हैं। अगले 7 साल में यह तकनीक पूरी तरह विकसित होने की उम्मीद है। इसके विकसित होने के बाद इनफर्टिलिटी की समस्या (Infertility problem) से जूझ रहे दंपतियों की भी अब गोद भर सकेगी। कोई गोद सूनी नहीं रहेगी। ओसाका यूनिवर्सिटी के प्रो. हायाशी ने दावा किया है कि वह और उनकी इस दिशा में लगातार जुटे हुए हैं और जल्द ही यह रिसर्च पूरी कर ली जाएगी।

ओसाका यूनिवर्सिटी में, यहां के वैज्ञानिक प्रो.कात्सुहिको हायाशी ने दावा किया है कि जल्द ही लैब में स्पर्म (शुक्राणु) और एग (अंडाणु) बनने लगेंगे। अगले 7 साल में यह तकनीक पूरी तरह से विकसित कर ली जाएगी। इस तकनीक को इन-विट्रो गैमेटोजेनेसिस कहते हैं।

प्रो. हायाशी के मुताबिक जल्द ही ऐसी यौन कोशिका विकिसित की जाएगी जो सामान्य प्रजनन प्रक्रिया में प्रयोग की जा सके। इससे फर्टिलिटी की समस्या से जूझ रहे कपल्स तो माता-पिता बन ही सकेंगे, बल्कि समलैंगिक जोड़ों, कैंसर पीड़ितों और उम्र दराज दंपतियों को भी लाभ मिलेगा। प्रो. हायाशी के हवाले से द गार्जियन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक लैब में स्पर्म और एग विकसित करने की रेस में कैलिफॉर्निया की स्टार्टअप कंपनी Conception Biosciences भी आगे हैं

त्वचा व रक्त कोशिकाओं से बनेंगी यौन कोशिका

रिसर्च के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही किसी भी व्यक्ति त्वचा व रक्त कोशिकाओं से संतान को जल्द देना संभव होगा। भले ही वह व्यक्ति जैविक तौर पर कभी माता-पिता न बन सकता हो। ओसाना विवि के प्रोफेसर कात्सुहिको हायाशी ने कहा कि इस रिसर्च में तेजी से प्रगति हो रही है। इसी सप्ताह पेरिस में यूरोपियन सोसाइटी ऑफ ह्यूमन रिप्रोडक्शन एंड एम्ब्रियोलॉजी की वार्षिक बैठक में उन्होंने कहा था कि मुझे थोड़ा दबाव महसूस होता है, ऐसा लगता है कि मैं किसी दौड़ में भाग ले रहा हूं, लेकिन मैं वैज्ञानिक मूल्य की भावना बनाए रखने की कोशिश करता हूं।

लैब में ऐसे बनेगा स्पर्म

ईएसएचआरई सम्मेलन में प्रो. हायाशी ने बताया कि अब हम पूरी तरह IVG पर काम कर रहे हैं। इसमें किसी व्यक्ति की स्किन या रक्त कोशिकाओं से स्टेम कोशिकाएं बनाई जाती हैं, फिर इन्हें जर्म कोशिकाओं में बदल दिया जाता है। ये एग और स्पर्म की शुरुआत की तरह होते हैं। इन्हें लैब में बनाई गई स्टेम कोशिकाओं में रखा जाता है। यही जर्म कोशिकाओं से एग या स्पर्म बना सकते हैं. चूहों में ये प्रयोग भी सफल हो चुका है।

अभी लगेंगे सात साल

प्रो. हायाशी ने कहा कि लैब में स्पर्म को विकसित करने में अभी सात लग सकते हैं, इसें महिलाओं की कोशिश से स्पर्म विकसित करने में चुनौती महसूस हो रही है। हालांकि उन्होंने इसे असंभव नहीं कहा। अन्य विशेषज्ञ भी हायाशी की समय सीमा से सहमत हैं। एडिनबर्ग विवि में कैंसर से पीड़ित बच्चों में पुरुष प्रजनन क्षमता के संरक्षण के लिए शोध कर रहे प्रोफेसर रॉड मिशेल ने कहा कि विज्ञान तेजी से बढ़ रहा है, हमें उम्मीद है कि हम पांच या दस साल के समय में अंडाशय और अंडकोश में लैब में बने स्पर्म और एग देख पाएंगे।

चूहों पर सफल रहा है प्रयोग

प्रो. हायाशी ने बताया कि चूहों पर प्रयोग सफल रहा है। हमने एक ऐसा चूहा बनाया है, जिसके दो पिता हैं, यानी यह तकनीक समलैंगिक जोड़ों के लिए भी वरदान हो सकती है। वह बताते हैं कि हमें सप्ताह में कम से कम एक ईमेल ऐसा आता है, जिसमें इनफर्टिलिटी के मरीज अपनी परेशानी बताते हैं। लिहाजा मैं इस समस्या को समझता हूं, स्टार्टअप कंपनी कॉन्सेप्शन के सीईओ मैट क्रिसिलॉफ ने गार्जियन को बताया कि प्रयोगशाला में विकसित एग सब कुछ बदल देंगे। यह महिलाओं को अधिक उम्र में बच्चे पैदा करने की अनुमति देगा।

Related Articles

Back to top button