छात्रावास अधीक्षक भर्ती के लिए विभाग ने मांगे 600 पद, अनुमति मिली तो निकलेगी नई वैकेंसी

अभी की भर्ती तीन सौ पोस्ट के लिए ही होगी, नहीं बढ़ेगी पदों की संख्या
तहलका न्यूज रायपुर// आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के तहत प्रदेश में छात्रवास अधीक्षक श्रेणी द के पदों पर भर्ती हेगी। इसके लिए व्यापमं से भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। पिछले दिनों आवेदन मंगाए गए। 300 पदों पर भर्ती के लिए व्यापमं को 6.20 लाख आवेदन मिले हैं। जुलाई में इसकी परीक्षा होने की संभावना है। यह भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के लिए नई भर्ती निकलेगी। इस बार पदों की संख्या 600 होने की संभावना है। इसके लिए आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ने विभागीय अनुमति मांगी है। इस संबंध में अफसर का कहना है कि विभाग के अंतर्गत संचालित छात्रावास आश्रमों में छात्रावास अधीक्षक के 900 पद खाली है इसमें से 300 पदों को भरने के लिए पिछले साल सितंबर में सहमति दी गई है इसके अनुसार भारती की प्रक्रिया शुरू हुई शेष खाली पदों के जगह वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
छात्रावास अधीक्षक के हर पद के लिए 2066 दावेदार
वर्तमान की छात्रावास अधीक्षक भर्ती में कड़ी प्रतिस्पर्धा है। इस साल 31 मार्च से 1 अप्रैल तक आवेदन मंगाए गए थे। तीन सौ पदों को भर्ती के लिए 6 लाख 20 हजार आवेदन आए हैं। यानी एक पद के लिए 2066 दावेदार है। पिछली भर्ती परीक्षाओं में यह देखा गया है कि आवेदन करने के बाद कई उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं। हालांकि फार्म भरने वाले 25 से 30 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में अब्सेंट रहे तब भी हर पोस्ट के लिए ज्यादा कंपीटिशन होगा।
कंप्यूटर संबंधी सामान्य ज्ञान में 50 फीसदी नंबर पाना जरूरी
छात्रावास अधीक्षक को परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए होगी। इसमें 100 प्रश्न आएंगे। इसके तहत भाग-अ में कंप्यूटर संबंधी सामान्य ज्ञान पर आधारित सवाल आएंगे। यह 30 नंबर के होंगे। अभ्यर्थियों को 50 प्रतिशत नंबर प्राप्त करना जरूरी होगा। इसमें कंप्यूटर का परिचय, कंप्यूटर के उपयोग कंप्यूटर के प्रमुख भाग, प्रिंटर के प्रकार ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम, वर्ड प्रोसेसर इंटरनेट सम्मिट अन्य पर आधारित 30 प्रश्न पूछे जाएंगे इसी तरह भगवा में हिंदी व्याकरण अंग्रेजी गणित सामान्य ज्ञान समसैक घटनाक्रम खेल को देश विदेश छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी व बाल मनोविज्ञान के सवाल आएंगे।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास इसलिए फार्म ज्यादा
छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों पर भर्ती के लिए व्यापमं से पिछले दिनों आवेदन मंगाए गए थे। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास थी। इसलिए भर्ती के लिए छह लाख से अधिक आवेदन आए हैं। इस बार स्थिति ऐसी बनों कि रायपुर दुर्ग वह बिलासपुर जैसे कुछ जिलों के लिए 40000 से ज्यादा फॉर्म आएं, छात्रावास अधीक्षक भर्ती के लिए व्यापम से जल्द शेड्यूल जारी होगा जुलाई में परीक्षा होने की संभावना है