भारतीय जनता पार्टी की जीत पर छत्तीसगढ़ के वासी दोबारा मनाएंगे 3 दिसंबर को दिवाली त्योहार — गजेंद्र यादव
भारतीय जनता पार्टी की जीत पर छत्तीसगढ़ के वासी दोबारा मनाएंगे 3 दिसंबर को दिवाली त्योहार --- गजेंद्र यादव

व्यापारी वर्ग की पीड़ा समझती है भारतीय जनता पार्टी — गजेंद्र यादव
तहलका न्यूज़ दुर्ग// भाजपा दुर्ग शहर विधानसभा प्रत्याशी गजेंद्र यादव का जनसंपर्क एवं दौरा कार्यक्रम शहर के विभिन्न क्षेत्रों पर चलाया गया, सर्वप्रथम दौरे की शुरुआत पुलगांव होलसेल मार्केट कपड़ा व्यापारी बंधुओ से जनसंपर्क करते हुए महेश कॉलोनी वहां से काली मंदिर होकर पीढ़ी कॉलोनी साईं नगर में प्रथम पाली की जनसंपर्क दौरा संपन्न हुआ,
द्वितीय पाली की शुरुआत शाम 4:30 बजे से राम मंदिर से प्रारंभ होकर, जवाहर चौक, पन्ना स्वीट्स गली होते हुए, डां ताम्रकार क्लिनिक, तमेरपारा, कंकालिन मंदिर, जैन मंदिर रोड मनमोहन स्वीट से डॉक्टर नेमी चोपड़ा गली पंचमुखी हनुमान मंदिर ढीमरा पारा ताराचंद जैन ( तारु काका) निवास होते हुए गांधी चौक जाकर संपन्न हुई, जनसंपर्क के दौरान व्यापारिक वर्ग क्षेत्र में व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने कहा कि हमने देखा कि दुर्ग शहर में व्यापारिक क्षेत्र में पार्किंग साफ सफाई और विभिन्न दिक्कतों का सामना होता है, मवेशियों के द्वारा आए दिन उनके सामान को छती पहुंचाते हैं साथ ही साथ निर्धारित पार्किंग ना होने के कारण दुकानदारी में भी परेशानी होती है, दुर्ग शहर के सबसे गंभीर समस्या जिसे पूर्व में विधायक अरुण वोरा ने डिवाइडर को हटाने की बात कही थी आज तक उसे हटा नहीं पाए आए दिन चक्का जाम जैसी स्थिति होती है आखिर कब तक दुर्ग शहर की जनता इससे निजात पाए, आने वाले समय में हम इसे जल्दी छुटकारा पाएंगे
आयोजित जनसंपर्क दौरा में बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे