8 अप्रैल से 30 दिवसीय निःशुल्क मोबाईल फोन मैकेनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा आयोजन

तहलका न्यूज गरियाबंद// बड़ौदा आरसेटी द्वारा आगामी 08 अप्रैल 2024 से केवल युवकों के लिए 30 दिवसीय निःशुल्क मोबाईल फोन मैकेनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए पंजीयन प्रारंभ हो चुका है। रायपुर, गरियाबंद व बलौदाबाजार जिले के निवासी ग्रामीण युवक नीचे दिए गए मोबाईल नंबर या दिए गए लिंक के माध्यम से प्रशिक्षण हेतु अपना पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीयन हेतु अंतिम तिथी दिनांक 7 अप्रैल शाम 6 बजे है।
पात्रता :-
1. न्यूनतम 5वी तक शिक्षित हो।
2. उम्र 18 से 45 वर्ष
3. रायपुर, गरियाबंद व बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत क्षेत्र के निवासी युवक।
आवश्यक दस्तावेज :-
1. आधार कार्ड।
2. राशन कार्ड या मनरेगा जॉब कार्ड।
3. 04 पासपोर्ट साईज फोटो।
4. 5वी/8वीं/ 10वी / 12वी की अंकसूची।
प्रशिक्षण की विशेषता :-
1. पूर्णतः निःशुल्क प्रशिक्षण।
2. निःशुल्क हॉस्टल एवं भोजन की सुविधा।
3. निःशुल्क पाठ्यसामाग्री व यूनिफॉर्म (टी-शर्ट, कैप, पर्सनाल्टी डेवलपमेंट की किताब, कॉपी, पेन)
4. उद्यमिता विकास का संबंधित विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन ।
5. सफल व्यवसायी बनाने हेतु 02 वर्ष तक आरसेटी का हैंड होल्डिंग सपोर्ट।
6. तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ, व्यक्तित्व विकास व उद्यमिता विकास प्रशिक्षण।
7. आरसेटी के पूर्व छात्र एवं सफल उद्यमियों से मुलाकात।
8. व्यवसाय हेतु ऋण आवेदन करने में भी सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है।
9. सर्वसुविधायुक्त निःशुल्क आवासीय परिसर में सीसीटीवी, फायर सेफ्टी उपकरण एवं सिक्योरिटी गार्ड से पूर्णतः सुरक्षित परिसर में व्यवसायिक प्रशिक्षण।
10. प्रशिक्षण उपरांत प्रतिभागी को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।