अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

अवैध वृक्ष कटाई कर टैक्टर में लोड लकड़ी को राजस्व विभाग ने किया जप्त

तहलका न्यूज दुर्ग// बोरसीभाठा में बिना परमिशन के वृक्ष काटे जाने के बाद टेक्टर में लोडिंग करते समय राजस्व विभाग ने मौके पर पहुंच की कार्रवाई…

दुर्ग शहर में इन दिनों आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए लगे आचार संहिता का पालन करने के साथ हीं शहर में कानून व्यवस्था मजबूत बनाए रखने शहर के चौक चौराहों पर मुस्तैदी से नजर रखी जा रही है इसी कड़ी में दुर्ग के बोरसी भाठा में जहां बिना अनुमति के एक विशाल वृक्ष को काट दिया गया है, काटा गया वृक्ष गंगा इमली का है,, जिसे टैक्टर ट्रॉली पर लोड कर ले जाया जा रहा था कि तभी राजस्व विभाग की टीम मौक़े पर पहुंच गई, टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्राली और काटी गई लकड़ी को जप्त कर लिया है, वही मिली जानकारी के अनुसार बोरसी भाठा के जमीन मालिक के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है, जिस जगह से पेड़ को काटा गया उसके जमीन मालिक का नाम राधेश्याम यादव और बेटे का नाम भूषण यादव बताया जा रहा है, जप्त ट्रेक्टर ट्राली और काटेi गए गंगा इमली वृक्ष की तनों को पदमनाभपुर थाने की अभिरक्षा में रखा गया है।

Related Articles

Back to top button