अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
व्यापारी के घर आभूषण समेत लाखों रकम की हुई चोरी
तहलका न्यूज दुर्ग// स्मृति नगर चौकी अंर्तगत साकेत नगर निवासी मिनी मार्टिन के घर में अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। दिन दहाड़े चोरों ने आभूषण समेत 1 लाख 57 हजार की चोरी की और भाग निकले। पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।
स्मृति नगर चौकी पुलिस ने बताया कि मार्टिन ने शिकायत की है कि कैंप में उनकी किराना की दुकान है। मंगलवार दोपहर 3 बजे घर का ताला बंद कर परिवार समेत दुकान चले गए थे। इधर चोरों ने सूना मकान पाकर पहुंचे। सामने दरवाजे की कुंडी को तोड़कर घर में घुसे। आलमारी में रखी पुराने आभूषण 1 लाख 57 हजार कीमत की चोरी कर ले गए।