गले में चाकू टिकाकर 44000 रू. की लूट को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार 2 की तलाश जारी है।
तहलका न्यूज दुर्ग// चाकू टिकाकर 44,000 रुपए की लूट को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी के पास से पुलिस ने लूट के 1000 रुपए जब्त और धारदार चाकू जब्त किया है।
प्रार्थी डोमेन्द्र प्रसाद देवांगन निवासी राजीव नगर वार्ड नंबर 2 मोहन नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अप्रैल की रात को 10:00 बजे आरोपी सैफ अली ईरानी, सुल्तान उर्फ सोनू व साथी कोरेक्स ईरानी उसकी चाय नाश्ता की दुकान पर आए और कहा कि शहर में दुकान चलाना है तो पैसा देना पड़ेगा। इसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी के बड़े भाई सुमित देवांगन के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इस दौरान सैफ ईरानी ने अपने पास रखे धारदार चाकू को प्रार्थी के गले पर टिकाकर दुकान के गले में रखे लगभग 4000 रुपए ले लिया और मोबाइल फोन से यूपीआई पिन के माध्यम से 44,000 ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी मोबाइल लेकर चले गए थे। प्रार्थी की शिकायत के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। 3 अप्रैल को पुलिस टीम ने आरोपी सैफ ईरानी पिता नवाब अली 26 साल निवासी वार्ड नंबर 40 ईरानी डेरा केलाबाड़ी दुर्ग को घेराबंदी करते हुए पकड़ा। उससे पूछताछ करने पर उसने घटना को अंजाम देना स्वीकारा। इस मामले में फरार दो आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है। इस कार्रवाई में मोहन नगर थाना प्रभारी प्रशिक्षित उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा पांडेय, सहायक उप निरीक्षक भीखम साहू, आरक्षक क्रांति शर्मा, सचिन सिंह की विशेष भूमिका रही।