पूल के निचे मिली एक युवक की लाश , लोगों में छाई सनसनी

जगदलपुर। परपा थाना क्षेत्र के लामनी व सरगीपाल के पास एक पुल के नीचे एक युवक का शव देखा गया, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस का कहना है पीएम के बाद ही खुलासा होगा कि हत्या है कि नही। सरगीपाल व लामनी के बीच पड़ने वाले एक पुल के नीचे 30 वर्षीय युवक का शव ग्रामीणों ने देखा, ग्रामीणों का कहना है कि वे जब शौच के लिए जा रहे थे तब उन्होंने शव को देखने के बाद गाँव मे सूचना दिया। जहाँ शव मिलने की जानकारी लगते ही गाँव के लोगों ने परपा पुलिस को मामलेकी जानकारी दी। शव की शिनाख्त शांतिनगर निवासी मोनो बारात के रूप में की गई है, पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है। वही मृतक के परिजनों से पूछताछ भी कर रही है। आसपास के लोगों से भी जानने का प्रयास कर रहे है कि आखरी बार इस युवक को यहां किसी के साथ देखा गया था क्या, पुलिस शव को मेकाज भिजवा रही है। जहां पीएम के बाद ही मामले की और जानकारी मिलने की बात सामने आएगी।