कार ने स्कूटी चालक महिला आरक्षक को मारी ठोकर, महिला को आई गंभीर चोटें।
तहलका न्यूज दुर्ग// पुलिस विभाग में कार्यरत महिला आरक्षक की स्कूटी को अज्ञात कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे महिला आरक्षक को चोटे आई और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद महिला आरक्षक ने मोहन नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। अज्ञात कार चालक के खिलाफ पुलिस ने धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि महिला आरक्षक अंजनी खुरसे आईयुसीएडब्लु शाखा सेक्टर 6 में पदस्थ है। 9 मार्च को वह अपनी ड्यूटी पर सेक्टर 6 गई हुई थी। वहां से लौटने के दौरान जब अपने शासकीय वाहन स्कूटी क्रमांक सी ली 03-8500 से अपने मोहन नगर स्थित सरकारी क्वार्टर में आ रही थी, इसी दौरान मालवीय नगर चौक में जब वह ग्रीन सिग्नल होने पर रेलवे स्टेशन रोड की तरफ जाने के लिए चौक को क्रॉस कर रही थी इस दौरान दुर्ग की ओर से रायपुर की ओर जा रही अज्ञात सफेद रंग की कार चालक ने रेड सिग्नल होने के पश्चात भी कार को तेजी से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अंजनी खुरसे को ठोकर मार दी। इससे अंजनी को चोटे आई। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज करने के बाद पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई।