भोरमदेव: ट्रैक्टर और बाइक की जबरदस्त टक्कर, हादसे में एक की मौत

कवर्धा| भोरमदेव थाना क्षेत्र में कोडार चौक पर पानी का टैंकर ले जा रहे ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं हादसे में बाइक पर पीछे बैठा मृतक का चाचा बुरी तरह से घायल हो गया है। भोरमदेव पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304(ए) के तहत एफआईआर दर्ज किया है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना शाम 7 बजे की है। मृतक सूरज पिता लोक चंद लहरे (24) ग्राम भालूचुवा का रहने वाला था।
वह अपने चाचा कुमार सिंह के साथ मोटर साइकिल पर अपने गांव भालूचुआ जा रहा था। तभी पानी का टैंकर जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में चाचा- भतीजा घायल हो गए।
हादसे के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन सूरज की रास्ते में ही मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है।