अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
दुर्ग धमधा मार्ग पर हुआ बड़ा हादसा, कार में सवार व्यक्ति हुए दर्दनाक हादसे के शिकार।

तहलका न्यूज दुर्ग// बीती रात दुर्ग से धमधा मार्ग पर एक तेज रफ्तार से कार डिवाइडर से टकराने से कार में सवार चार लोगो में दो की मौके पर हुई मौत तो वही दो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दुर्ग में बीती रात एक तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकराने से हुए गंभीर हादसे में कार में सवार चारो सिकोला भाटा के निवासी की दर्दनाक दुर्घटना का शिकार हो गए। वही इस दुर्घटना की सीसी फुटेज देखने से पता लगा की कार कितनी रफ्तार से डिवाइडर से टकराई है और जिससे इस हादसे में दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई वही मिली जानकारी के अनुसार मोंटी कोसल, इनु देशलहरा की मृत्यु हो गई है तो वही धर्मेंद्र तेलाशी, कुबेर मरकाम का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में दुर्ग पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रहा है