अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

इनोवा की ठोकर से जुपिटर वाहन चालक की हुई दर्दनाक मौत, और चालक तीन-चार लोगों को भी अपनी चपेट लेते हुए हुआ फरार

तहलका न्यूज दुर्ग// पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत समृद्धि बाजार के सामने गांधी स्कूल जाने वाले रोड पर सफेद रंग की इनोवा कार क्रमांक सीजी 04 एन पी 5566 के चालक ने दो पहिया जुपिटर वाहन क्रमांक सीजी 07 बीके 0971 को  जमकर ठोकर मार दी। इससे जुपिटर वाहन चालक निखिल वर्मा 65 वर्ष निवासी साइन नगर सिकोला भाठा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद फरार होने के फिराक में आरोपी इनोवा चालक ने तीन-चार लोगों को भी अपनी चपेट में लिया। लगभग 7:00 बजे हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पदमनाभपुर थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी । घटना स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। मृतक के शव को मर्चुरी में रखा है। फरार हुए इनोवा चालक की तलाश की जा रही है। सभी चौक चौराहों पर पुलिस ने नाकेबंदी की है और घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस घटना के संबंध में पद्मनाभपुर थाना प्रभारी को जानकारी लेने के लिए फोन लगाया गया परंतु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

Related Articles

Back to top button