अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

लापरवाह कार ड्राइवर ने ली बेगुनाह की जान

तहलका न्यूज दुर्ग// पोटिया से होते हुए पुलगांव जा रहे मोटरसाइकिल चालक युवक को भारती कॉलेज के सामने कार चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जमकर ठोकर मार दी। इससे युवक को गंभीर चोटें आई और उसकी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद डायल 112 वाहन की मदद से युवक को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 279, 304 ए,337 के तहत अपराध पंजीकृत कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक आबकारी कार्यालय के पीछे शनिचरी बाजार वार्ड नंबर 31 निवासी प्रार्थी संजय समुन्दरे ने शिकायत दर्ज कराई कि वह नगर निगम दुर्ग में सफाई का काम करता है। 22 मार्च की शाम लगभग 5:30 बजे उसका छोटा भाई नारायण समुन्दरे 35 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स क्रमांक सीजी 07 सी एम 3733 से पोटिया चौक होते पुलगांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान भारती कॉलेज के पहले नाले के पास जब वह पोटिया रोड पहुंचा उसी समय पुलगांव की ओर से आ रही हुंडई आई 10 कार क्रमांक सीजी 07 सी के 6571 के चालक ने कार को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए नारायण की मोटरसाइकिल को जमकर ठोकर मार दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button