हथियार लेकर लोगो में डर का आतंक फैलाने वाले आरोपियों को हुआ जेल

तहलका न्यूज दुर्ग// सार्वजनिक जगह पर धारदार हथियार लेकर क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले आरोपियों पर अलग-अलग थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।
कोतवाली थाना अंतर्गत नयापारा में हाथ में धारदार चाकू लहरा कर आने जाने वाले लोगों को डराने धमकाने वाले आरोपी शैलेश यादव 28 वर्ष पिता स्वर्गीय राजेंद्र यादव निवासी बजरंग नगर मोखला डेरा वार्ड नंबर 34 को पकड़ा। उसके पास से धारदार चाकू जब्त किया गया है। सिकोलाभाठा अंडर ब्रिज के पास लोहे का खुखरी नुमा चाकू लेकर दहशत फैलाने वाले आरोपी अभिषेक जाल उर्फ भालू 23 वर्ष निवासी कैलाश नगर कल्याणी मंदिर के पास थाना मोहन नगर को पकड़ा। पुलगांव थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रवि निर्मलकर निवासी शंकर नगर दुर्ग लोहे की खुखरी नुमा चाकू को अपने हाथ में लहरा कर दुर्गा चौक शंकर नगर में सार्वजनिक स्थान पर लोगों को डरा धमका रहा है, इससे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी को पकड़ा। उसके पास से चाकू बरामद किया है। इसी तरह मोहन नगर थाना क्षेत्र में हथियार लेकर घूम रहे आरोपी गुरनाम सिंह उर्फ लक्की सरदार 24 वर्ष पिता सुखवंत सिंह निवासी कुआं चौक मोहन नगर को पकड़ा। उसके पास से लोहे के हथियार चापर को जब्त किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और जेल दाखिला किया गया है।