अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

जेल से आने के बाद भी नहीं सुधरे ये नशेड़ी, नशीली दवाओं सहित फिर हुए  गिरफ्तार

तहलका न्यूज दुर्ग// थाना दुर्ग क्षेत्र से नशीली गोलीयों सहित 03 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को विशेष सूत्रों से पता चला कि दो व्यक्ति राकेश मेडिकल दुकान जीवन रेखा परिसर दुर्ग नशीली टेबलेट एवं कैप्सूल खरीदने जा रहे है कि सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर राकेश मेडिकल दुकान जीवन रेखा परिसर दुर्ग में मुखबिर के बातये हुलिया अनुसार हुलिया के काला हाफ टीशर्ट एवं सफेद गुलाबी फुलबाँह शर्ट पहने दो संदेही व्यक्ति एवं दुकानदार गोवर्धन प्रसाद बंछोर को पकडा गया। आगे पूछताछ में काला हाफ टीशर्ट पहने व्यक्ति ने अपना नाम रूस्तम नेताम एवं सफेद गुलाबी फुलबॉह शर्ट पहने व्यक्ति ने अपना नाम अनीष उर्फ सोना राजपूत बताया कार्यवाही के दौरान तलाशी करने पर रूस्तम नेताम एवं अनीष उर्फ सोना राजपूत के हाथ में दुकान से खरीदा हुआ 01-01 डिब्बा नशीला टेबलेट एवं कैप्सूल एवं दुकानदार गोवर्धन प्रसाद बंछोर से अपने दुकान के पीछे कार्टून के डिब्बे में छिपाकर रखे Alprazolam टेबलेट 11 डिब्बा एवं नशीला Proxiohm-Spas का 17 डिव्या एवं बिक्री नगदी रकम 6600/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एक्टिवा को बरामद कर जप्त किया गया मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई अग्रिम कार्यवाही थाना दुर्ग से की जा रही है।

Related Articles

Back to top button