नशीली दवाई बेचते हुए युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नशीली कप्सूल्स हुए जप्त
तहलका न्यूज दुर्ग// शहर में घूम-घूम कर ग्राहकों की तलाश करते हुए नशीली दवाई बेचने वाला आरोपी पकड़ाया है। औषधि प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने युवक को पकड़ा है। उसके पास से 27000 रुपए कीमत की लगभग 2200 कैप्सूल बरामद किए गए हैं। 21 मार्च को मुखबिर की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन के मार्गदर्शन में जिम पार्क नेहरू नगर, भिलाई में दवाई को बेचते हुए आरोपी युवक को पकड़ा गया है। औषधि निरीक्षक ब्रजराज सिंह तथा चंद्रकला ठाकुर ने हार्डवेयर लाइन सुपेला निवासी अरविंद साहू को कैरीस्पास कैप्सूल बेचते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से लगभग 27 हजार कीमत के लगभग 2200 कैप्सूल बरामद किए गए।कार्यवाही के दौरान बरामद दवाई का गुणवत्ता परीक्षण हेतु नमूना भी लिया गया। आरोपी दुर्ग-भिलाई में घूम घूम कर ग्राहक तलाशकर दवाइयां बेचता था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि लोग इस दवा का सेवन नशे या मानसिक स्थिति को परिवर्तित करने के लिए दवाई के रूप में करते हैं।आरोपी ने दवाइयों से संबंधित कोई भी दस्तावेज, ड्रग लाईसेंस या बिल पेश नहीं किया।
जप्त दवाइयों को न्यायालय की अनुमति से अभिरक्षा में लेने के पश्चात अग्रिम विवेचना की जा रही है। कार्यवाही में प्रधान आरक्षक जावेद खान, प्रधान आरक्षक मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक गौर सिंह राजपूत, कमलेश यादव तथा नमूना सहायक कामिनी माहेश्वरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।