अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

नीट-पीजी का एग्जाम अब 7 जुलाई की जगह होगी 23 जून को

सीए परीक्षा मई में ही होगी पर बदलीं गईं तारीखें : आईसीएआई

तहलका न्यूज रायपुर// राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने बुधवार को मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा नीट- पीजी की तारीख सात जुलाई से बदलकर 23 जून कर दी। लोकसभा चुनाव की वजह से सीए, मप्र पीएससी समेत कई परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। नीट-पीजी परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई तक घोषित किया जाएगा, जबकि दाखिले के लिए काउंसलिंग पांच अगस्त से 15 अक्टूबर के बीच होगी। नोटिस में कहा गया है कि नीट पीजी 2024 में उपस्थित होने की पात्रता के लिए कट-ऑफ तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 15 अगस्त, 2024 रहेगी।

सीए की परीक्षा पूर्ववत कार्यक्रम के अनुसार मई महीने में ही आयोजित की जाएगी, लेकिन इसकी तारीखों में बदलाव किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार समूह 1 के लिए इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम को परीक्षा 3, 5 और 9 मई को आयोजित की जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा 3, 5 और 7 मई को आयोजित होनी थी। समूह 2 के लिए इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम की परीक्षा 11, 15 और 17 मई को आयोजित की जाएगी जो पहले 9, 11 और 13 मई को होनी थी। फाइनल परीक्षाओं के लिए, आईसीएआई ने समूह 1 के लिए 2,4 और 8 मई की घोषणा की है जो पहले 2, 4 और 6 मई को निर्धारित थी। समूह 2 के लिए, परीक्षा 10, 14 और 16 मई को आयोजित की जाएगी जो पहले 8, 10 और 12 मई को आयोजित की जानी थी।

Related Articles

Back to top button