अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

जोन स्तरीय प्रतियोगिता में कबीरधाम जिले के बच्चों ने मारी बाज़ी, 9 विधाओं में जीते मेडल

कवर्धा| जोन स्तरीय साहित्यिक सांस्कृतिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 20 अप्रैल को हुआ। यह कार्यक्रम धमतरी जिला के नगरी में हुआ। इस प्रतियोगिता में कांकेर, बस्तर, महासमुंद, रायपुर, खरैागढ़, बीटीआई डोंगरगांव, कवर्धा, नगरी, दंतेवाड़ा के छात्र और अध्यापक शामिल हुए। यह प्रतियोगिता 27 विधाओं में आयोजित की गई। जिसमें से 9 विधाओं में कबीरधाम के बच्चों ने अपना परचम लहराया।

व्याख्याता प्रभारी ने बताया कि प्राचार्य टीएन मिश्रा व पीएस टीई प्रभारी के नेतृत्व में माधव यदु ने शतरंज में प्रथम, अनामिका तरुका ने तात्कालिक भाषण में प्रथम, योगेश्वर कुंभकार ड्राइंग में प्रथम, शशि मारकंडे बैडमिंटन में द्वितीय, शशि मार्कण्डे फैंसी ड्रेस में द्वितीय, योगेश्वर ने एकल गायन में तृतीय, प्रीति मेरावी 100 मीटर दौड़ बालिका में तृतीय, अजित लंबी कूद में तृतीय स्थान प्राप्त किये। इस प्रकार स्पर्धा में कुल 9 विधाओं में डाइट कबीरधाम ने मेडल जीता।

Related Articles

Back to top button