अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

करंट ने ली बहु और ससुर की जान, कपड़ा सुखाने के तार के साथ लगा था विद्युत तार

तहलका न्यूज दुर्ग// दुर्ग के गंजपारा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमे बहु की मदद करने पहुंचे ससुर की भी करंट की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई जिसके बाद खबर फैलते ही आसपास फैली सनसनी से गंजपारा वार्ड शोक में डूब गया

दुर्ग के वार्ड 37 गंजपारा में मंगलवार को हुए एक हादसे में बहु और ससुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार घर के आंगन पर बंधे जिसके चलते कही पर तार के खुले होने से बहु मंजू सोनकर करंट की चपेट में आ गई जहा मौके पर मौजूद ससुर शेखर सोनकर ने बहु को बचाने खुद भी करंट की चपेट में आ गया जिसके बाद मौके पर ही दोनो की दर्दनाक मौत हो गई जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को होने से मौके पर पहुंची पुलिस ने  मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही इस दर्दनाक घटना में मृत हुई बहु मंजू सोनकर अपने पीछे दो छोटे बच्चो को छोड़ गई है वही मृतिका का पति रोजी मजदूरी का काम करता है, अब देखना होगा की शासन प्रशासन इस विपरीत स्तिथि में पीड़ित परिवार और बिलखते छोटे बच्चो के लिए किस तरह सहायता पहुंचा कर ,पीड़ित परिवार को राहत पहुंचती है।

Related Articles

Back to top button