कार सवार आरोपियों ने पहले ट्रैक को मारी ठोकर फिर ट्रक हेल्पर को कुचलकर की हत्या
तहलका न्यूज दुर्ग// धमधा में एक हत्याकांड का मामला सामने आया है, जहां बोलेरो सवार दो आरोपियों ने रांग साइड लाकर एक ट्रक को ठोकर मारी, जिसके बार नुकसान को देखने उतरे ट्रक हेल्पर को आरोपियों ने अपनी गाड़ी से उसे कुचलकर फरार हो गए, जहा हेल्पर की मौत हो गई। दुर्ग जिले के धमधा में एक दर्दनाक हत्या कांड का मामला सामने आया जिसमे बोलोरो सवार दो आरोपियों ने एक ट्रक हेल्पर को रौंद कर हुए फरार जिसके चलते इस घटना में हेल्पर की मौत हो गई, गोरतलब है की रॉन्ग साइड से वाहन चलता बोलोरो सवार आरोपियों ने पहले खड़ी ट्रक को ठोकर मारी जिसके बाद ट्रक को हुए नुकसान को देखने उतरे हेल्पर गणेश दुबे को बुरी तरह से कुचलते हुए मौत के घाट उतार दोनो आरोपी मौके से हुए फरार जिसके बाद ट्रक चालक ने पुलिस के पास पहुंच की शिकायत पर दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
गोरतलब है की मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र निवासी बलकार सिंह झारखंड नागपुर ट्रांसपोर्ट कंपनी की ट्रक चलाता है। वह हेल्पर गणेश दुबे के साथ करीब 15 दिन पहले नागपुर में पाउडर लोडकर रात दुर्गापुर पश्चिम बंगाल गया था। जिसके बाद 14 मार्च को नागपुर के लिए निकला था, जहा वे लोग दुर्ग जिले के धमधा के ठेलका ढाबे के पास सामने से आ रही बोलेरो कार ने रॉन्ग साइड से आकर ट्रक को ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद हेल्पर गणेश दुबे ट्रक से नीचे उतरा और गाड़ी को देखते हुए नुकसान के लिए आरोपियों से बात की। इस पर आरोपियों ने आक्रोशित हो गए और पहले अपनी गाड़ी को रिवर्स किया और उसके बाद तेजी से आगे बढ़ते हुए हेल्पर को कुचल दिया। जिससे हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने दोनों आरोपी विवेक कुमार जंघेल और जंशंवट जंघेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।