कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्तमंत्री का ऐतिहासिक बजट — रितु देसाई

“आम लोगों के जीवन में आएगा बदलाव – रितु देसाई”
श्रीमती रितु देसाई अध्यक्ष महिला मोर्चा शहर ने कहा कि केंद्रीय बजट में महिलाओं के लिए लाई गई विशेष बचत योजना से सामान्य गृहिणियों को आर्थिक ताकत मिलेगी। महिला स्व सहायता समूहों के लिए लाई गई नई योजनाएं महिलाओं को समृद्ध बनाने की दिशा में अहम कदम है।
श्रीमती रितु देसाई ने कहा कि केंद्रीय बजट में पंचायत स्तर पर लाइब्रेरी और बच्चों व किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना का प्रावधान किया गया है, इससे ग्रामीण अंचल के मेधावी विद्यार्थियों को बेहद मदद मिलेगी और ग्राम स्तर पर लोगों में अध्ययनशीलता बढ़ने से वे अधिक जागरूक होंगे।