रिश्वत लेते पटवारी को ACB ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला…

जमीन बटांकन के लिए माँगा रिश्वत, 25 हजार लेते रंगे हाथो पकडे ACB ने
धमतरी। ACB ने पटवारी को रिश्वत लेते के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी ने एसीबी रायपुर में शिकायत की थी कि प्रार्थी के दादाजी की मृत्यु के पश्चात् पैतिक संपत्ति के नामांतरण एवं भाईयों में बटांकन के लिए भूपेन्द्र ध्रुव, पटवारी, प०ह0नं0 22, राखीगांव, तहसील-कुरूद, जिला-धमतरी, छ.ग. के द्वारा कुल 25 हज़ार रूपये की मॉग की गई थी। जिसमें से प्रार्थी से पूर्व में 12 हज़ार रूपये पहले ही ले लिया गया था मगर काम नहीं किया गया था। प्रार्थी और आरोपी के मध्य अंतिम किश्त के रूप में 9 हज़ार रूपये देने की सहमति बनी। शिकायत का सत्यापन होने पर पटवारी कार्यालय, प०ह0नं0 22, राखीगांव, तहसील-कुरूद में प्रार्थी से मांगी गई रिश्वत की रकम 9 हज़ार रूपये लेते भूपेन्द्र ध्रुव, पटवारी, राखीगांव, तहसील-कुरूद के कार्यालय में रंगे हाथ पकड़ा गया है।