अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में मतदान, 4 जून को नतीजे होंगे घोषित

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव और चार राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा की।

तहलका न्यूज रायपुर// निर्वाचन आयोग (ईसी) ने शनिवार को देश के अगले आम चुनावों की घोषणा कर दी जो 19 अप्रैल को शुरू होकर सात चरणों में संपन्न होंगे और नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे। यह दुनिया की सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया होगी। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का प्रयास करेंगे, वहीं विपक्षी दल उनका विजय रथ रोकने के लिए पूरा दमखम लगाएंगे। लोकसभा चुनावों के साथ 26 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव भी होंगे। चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। छत्तीसगढ़ में तीन और ओडिशा विधानसभा के चुनाव चार चरणों में 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को होंगे। पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई और 13 मई को होंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद जम्मू- कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में हर उम्मीदवार को सुरक्षा प्रदान करने और अन्य चुनौतियों के कारण एक साथ चुनाव कराना असंभव है।

85 साल से बड़े वोटर घर से वोट दे सकेंगे

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार 85 साल से अधिक उम्र के लोग और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता घर बैठकर बोट कर सकते हैं। इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी।

पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजे साल 2019 के चुनाव नतीजों में भाजपा ने 303, कांग्रेस ने 52, तृणमूल कांग्रेस ने 22, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 10, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने पांच, माकपा ने तीन और भाकपा ने दो सीटें जीती थीं।

छत्तीसगढ़ में इस बार भी तीन चरणों में होगा मतदान, 19 अप्रैल से 7 मई तक मतदान, राज्य में इस तरह होगा मतदान– 19 अप्रैल को बस्तर में वोटिंग।, 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर (अजजा) में मतदान, 7 मई को सरगुजा (अजजा), रायगढ़ (अजजा), जांजगीर चांपा (अजा), कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रामपुर में डाले जाएंगे बोट।

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा की, जिसके तहत छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए मतदान अप्रैल-मई में तीन चरणों में होगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के लिए चार और अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के लिए एक सीट सुरक्षित रखी गई है। राज्य की 11 लोकसभा सीटों के लिए पहले चरण यानी 19 अप्रैल को एक सीट पर वोटिंग होगी। इसके बाद दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को 3 और 7 मई को सूबे की बाकी 7 सीटों पर मतदान होगा। चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे। यानि छत्तीसगढ़ के मतदाताओं को अपना फैसला जानने के लिए करीब एक महीने इंतजार करना होगा।

Related Articles

Back to top button