लापरवाह महिला चालक ने मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को मारी टक्कर

तहलका न्यूज दुर्ग// एक्टिवा चालक महिला ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को टक्कर मार दी। इससे महिला को चोटे आई और उसे अस्पताल ले जाया गया। शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस ने आरोपी एक्टिवा चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि नंदकिशोर साहू निवासी कसारीडीह (बोरसी रोड सहगल ऑटो गली) ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी मां रामबाई साहू प्रतिदिन सुबह मॉर्निंग वॉक करने जाती है। 13 मार्च की सुबह लगभग 6:30 बजे वह न्यू आदर्श नगर से महाराज चौक होते हुए कसारीडीह की ओर पैदल टहलने निकली थी। सागर हार्डवेयर के सामने महाराजा चौक में एक्टिवा 3G क्रमांक सीजी 07 ए एक्स 1235 को चला रही महिला चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रामबाई साहू को सामने से टक्कर मार दी। इससे रामबाई के पैर में चोटे आई और उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।