छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

शासकीय कर्मचारियों की हड़ताल: निवास, आय, जाति प्रमाण पत्र, हजारों के आवेदन पेंडिंग, छात्र और उनके पैरेंट्स हो रहे परेशान|

शासकीय कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से आय, जाति और मूल निवासी प्रमाण पत्र बनाने वाले युवाओं और उनके पैरेंट्स को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। च्वाइस सेंटरों और लोक सेवा केंद्रों से जो ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं वो तहसील में पहुंचकर अटक गए हैं। क्योंकि दस्तावेजों की जांच और आगे की प्रक्रिया के लिए कर्मचारी उसे फारवर्ड ही नहीं कर रहे हैं। इस वजह से सोमवार से अब तक 2000 से ज्यादा आवेदन लंबित हो गए हैं। इन सभी आवेदनों पर कार्यवाही अब हड़ताल के बाद यानी 1 अगस्त से ही शुरू हो सकेगी।

राजधानी में अभी सभी विश्वविद्यालयों में प्रवेश के साथ ही स्वामी आत्मानंद स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों की भर्ती हो रही है। ऐसे में आय, जाति और मूल निवासी प्रमाण पत्रों की जरूरत सभी को हो रही है। तय समय में प्रमाण पत्र नहीं बनने की वजह से छात्रों, युवाओं और उनके पैरेंट्स दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। शासकीय कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से स्कूलों में बनने वाले जाति प्रमाण पत्र बनाने का काम ठप हो गया है।

स्कूलों में शिविर नहीं लग रहे हैं। स्कूलों से तहसील में पहुंचे पुराने आवेदनों पर भी किसी भी तरह का काम नहीं हो रहा है। सभी लोगों को रटा-रटाया एक ही जवाब दिया जा रहा है अभी हड़ताल चल रही है अगले हफ्ते आइए।

रजिस्ट्री विभाग के कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल हैं। इसलिए राज्य बनने के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है जब लगातार तीन दिनों तक दफ्तर में एक भी रजिस्ट्री नहीं की गई है। 500 से ज्यादा अप्वाइंटमेंट रद्द किए जा चुके हैं। गुरुवार-शुक्रवार को भी यही स्थिति बनी रहेगी।

रजिस्ट्री नहीं होने की वजह से विभाग को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। रजिस्ट्री अफसर रोज दफ्तर आ रहे हैं, लेकिन कर्मचारियों के नहीं होने की वजह से एक-दो घंटे के बाद वे वापस घरों को लौट जाते हैं। रजिस्ट्री की जानकारी लेने के लिए पहुंचने वाले लोगों से कहा जा रहा है कि पुराने अप्वाइंटमेंट रद्द कर अब सीधे सोमवार के ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुक किए जाए।

शासकीय कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से खाद्य विभाग में राशन कार्ड में नाम जुड़ाने समेत सभी तरह के काम बंद हो गए हैं। नए राशन कार्डों को ऑनलाइन अप्रूवल भी नहीं मिल रहा है। लोगों को जोन दफ्तरों से राशन कार्ड नहीं मिल पा रहे हैं।

खनिज विभाग में पिट पास इश्यू नहीं किए जा रहे हैं। नए महीने के पिट पास पुराने महीने के आखिरी हफ्ते में जारी कर दिए जाते हैं। अभी कर्मचारियों के नहीं होने की वजह से नए पिट पास जारी नहीं किए जा रहे हैं। अगले महीने जल्द से जल्द पिट पास जारी नहीं किए गए तो रेत सप्लाई पर भी असर हो सकता है।

Related Articles

Back to top button