अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़बिलासपुर जिला

सहायक ग्रेड-3 और प्यून के लिए हुई भर्ती परीक्षा के पेपर व मॉडल आंसरशीट जारी

10 मार्च को हुई थी परीक्षा, 100 से अधिक पदों पर की जानी है भर्ती

तहलका न्यूज बिलासपुर// राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से प्रदेशभर में अलग-अलग जगहों पर खाली पड़े करीब 112 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके तहत सहायक ग्रेड-3, कम्प्यूटर ऑपरेटर, प्यून व आदेशिका वाहक के लिए 10 मार्च को परीक्षा हुई। परीक्षा के दो दिन बाद ही इसके पेपर व मॉडल आंसरशीट जारी कर दी गई है। इसे सालसा की वेबसाइट cgsalsa.gov.in पर अपलोड कर दी गई है, ताकि परीक्षार्थी इसका अवलोकन कर सकें। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 112 पदों के लिए 10 सितंबर 2023 से आवेदन मंगाए थे। इसमें आवेदक व वाहन चालके के एक-एक पद थे। वहीं सहायक ग्रेड-3, कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए 80 व प्यून, आदेशिका वाहक के लिए 30 पद खाली थे। भृत्य के लिए 12332 और सहायक ग्रेड-3 के लिए कुल 16182 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। सहायक ग्रेड-3 के अभ्यर्थियों के लिए 42 केंद्र व प्यून पद के अभ्यर्थियों के लिए 32 केंद्र बनाए गए थे।

18 व 19 मार्च को होने वाली कौशल परीक्षा स्थगित

सालसा द्वारा ड्राइवर व अनुवादक के एक-एक पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 17 जनवरी को लिए गए थे। इसकी वरीयता सूची 17 फरवरी को जारी कर दी गई थी। अब ड्राइवर की दक्षता परीक्षा 18 मार्च को लगरा स्थिति ट्रैफिक पार्क में रखी गई थी। इसके लिए 21 अभ्यर्थियों की सूची जारी हुई है। वहीं अनुवादक की कौशल परीक्षा 19 मार्च को पुराना हाई कोर्ट भवन स्थित राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में होनी थी। इसके लिए 20 चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। इन दोनों परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button