अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

पीएससी के प्रभारी अध्यक्ष डॉ. प्रवीण वर्मा को भी हटाने की तैयारी !

तहलका न्यूज रायपुर// छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (पीएससी) के प्रभारी अध्यक्ष डॉ. प्रवीण वर्मा को हटाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। सूत्रों का कहना है कि राज्य शासन स्तर पर इसे लेकर मंथन चल रहा है। वर्तमान में पीएससी में एक प्रभारी अध्यक्ष डॉ. वर्मा व दो सदस्य संत कुमार नेताम और डॉ. सरिता उइके पदस्थ हैं। मालूम हो कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में पीएससी की भर्तियों में कई गड़बड़ियां उजागर हुई। वर्तमान भाजपा सरकार ने पीएससी भर्ती की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया है। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी हो चुकी है, जबकि शासन स्तर पर जांच प्रभावित न हो, इसके मद्देनजर तत्कालीन सचिव जुगल किशोर ध्रुव और परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक को हटा दिया गया है। पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी का कार्यकाल पहले ही खत्म हो चुका है, ऐसी स्थिति में वर्तमान प्रभारी अध्यक्ष को हटाकर दोनों सदस्यों में से किसी एक को अध्यक्ष बनाने या सीधे पीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति किए जाने की संभावना बढ़ गई है, किंतु यह सब कुछ लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले किए जाने के संकेत मिल रहे हैं। बहरहाल शासन स्तर पर होने वाले इस फेरबदल पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button