फिल्मी स्टाइल में कुख्यात आरोपी को जिला अस्पताल से बंदूक दिखाकर भगा ले गए बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम कर रही सीसीटीवी फुटेज की जांच और सर्वर ट्रैक

तहलका न्यूज दुर्ग// डकैती और हत्या के मामले में जेल से जिला अस्पताल उपचार कराने आये कुख्यात आरोपी अनुपम झा को दो बदमाशों ने हथियार के दम पर छुड़ा ले गए थे। 14 नवंबर 2023 की रात को जिला अस्पताल से फरार हुए आरोपियों को जिले की पुलिस अब तक पकड़ नहीं पाई है। हालांकि इसके लिए थाना कोतवाली से दो विशेष टीम बनाकर बिहार, उड़ीसा, कोलकाता, युपी भेजी गई थी परंतु उन्हें सफलता नहीं मिली थी। फरार आरोपी अनुपम झा निवासी वैशाली बिहार ने अमलेश्वर थाना क्षेत्र के समृध्दि ज्वेलर्स के मालिक को गोली मारकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था। जिला जेल में बंद आरोपी अनुपम कुमार झा को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया था। इस दौरान दो नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर अस्पताल पहुंचे। मरीजों के सामने कैदी की सुरक्षा में तैनात जवानों को डरा-धमका कर अनुपम को अपने साथ ले गए थे। आरोपियों ने जब घटना को अंजाम दिया उस वक्त अस्पताल में अन्य मरीज और डॉक्टर भी मौजूद थे।
इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। सीसीटीवी फुटेजऔर सर्वर ट्रैक के माध्यम से आरोपियों को खोज की जा रही है ।
