अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

कई मामलो में संलिप्त आरोपी चंदन सिंह को संयुक्त आपरेशन के तहत दुर्ग पुलिस ने किया गिरफ्तार

तहलका न्यूज// दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों की धरपकड अभियान कार्यवाही चलाया जा रहां हैं इसी क्रम में बिहार पुलिस एस.टी.एफ. द्वारा पता चला कि चंदन सिंह नामक कुख्यात आरोपी बिहार में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, उद्यापन एवं अन्य अपराधों में संलिप्त है जो आरोपी थाना मोहन नगर जिला दुर्ग क्षेत्र में छिपा हुआ है।

बिहार पुलिस एस.टी.एफ. टीम एवं दुर्ग पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना मोहन नगर क्षेत्रान्तर्गत आरोपी चंदन सिंह पिता श्रीराम सिंह निवासी डी०बी०एस० थाना एम०एच० नगर जिला सिवान बिहार का पता तलाश कर मुखबीर सूचना के अधार पर आज दिनांक 11.03.2024 को पकड़ा गया है। आरोपी के विरूद्ध दरौदा एम० एच० नगर थाना में 1.अपराध क्रमांक 130/14 धारा-302/307/34 एवं 27 आर्म्स एक्ट 2. अपराध क्रमांक 398/17 धारा-302/307/447 भा0द0वि0 एव 27 आर्म्स एक्ट एवं अन्य गंभीर अपराध दर्ज है। आरोपी को दुर्ग पुलिस द्वारा वारंट तामिली व अग्रिम कार्यवाही हेतु बिहार एस०टी०एफ० टीम के सुपुर्द किया गया है।

Related Articles

Back to top button