मोदी की गारंटी: बस्तर से दिल्ली का हवाई सफर सिर्फ ढाई हजार में, जानें कब से

एलायंस एयर ने सेवा शुरू होने की तारीख का किया ऐलान, बस्तर की बहुप्रतिक्षित मांग हुई पूरी
जगदलपुर। बस्तर की बहुप्रतिक्षित मांग आखिरकार पूरी हो गई है। शहर से दिल्ली की फ्लाइट 12 मार्च को शुरू हो रही है। एलायंस एयर की यह फ्लाइट जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी। सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को फ्लाइट यहां से उड़ान भरेगी। जगदलपुर से यात्री 4 घंटे में दिल्ली पहुंच जाएंगे। इस सेवा की खास बात यह है कि आने वाले तीन साल तक बस्तर के लोग इस फ्लाइट से बेहद किफायदी दर पर सफर कर पाएंगे। एलायंस प्रबंधन के अनुसार फ्लाइट का शुरुआती किराया 2499 रुपए तय किया गया है। शुरुआती 35 सीट तक के यात्री इतनी रकम देकर दिल्ली पहुंच जाएंगे। इसी तरह जबलपुर जाने वालों को महज 1500 रुपए देने होंगे। केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत यात्रियों को सब्सिडी मिल रही है। इसलिए टिकट की कीमतें कम हैं। रीजनल एयर कनेक्टिविटी स्कीम के तहत फ्लाइट इस सेक्टर में उड़ान भरेगी। जगदलपुर से दिल्ली पहुंचने में पहले लोगों को 30 से 32 घंटे का समय ट्रेन से लगता था। अगर रायपुर से फ्लाइट ले भी लें तो किराया काफी ज्यादा होता है। इस तरह देखें तो बस्तर के लोगों को एक बड़ी सौगात मिल गई है। कम समय में कम किराया देते हुए लोग फ्लाइट का सफर कर पाएंगे