अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

कुल्हाड़ी से वार कर दादी-पोती को उतारा मौत के घाट, जानिए कैसे हुई ये वारदात

तहलका न्यूज दुर्ग// जिले के गनियारी गांव में बुधवार देर रात डबल मर्डर की घटना सामने आई है। घर में घुसकर सो रहे दादी और उसकी पोती की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। वारदात के वक्त दोनों घर पर अकेले थे। सुबह परिवार के लोग जब पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। सूचना मिलने पर दुर्ग पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है। यहां गनियारी गांव में राजबती साहू (62) और उसकी पोती सविता साहू (17) दोनों साथ रहते थे। पास में ही उनके परिवार के दूसरे सदस्यों का भी घर है। सविता 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। दोनों के सिर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किया गया है।

जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पोती की लाश कमरे में नीचे फर्श पर पड़ी मिली वहीं दादी का शव बरामदे में मिला है। राजबती साहू के गांव में चार घर हैं जहां इनके चारों बेटे अलग-अलग मकानों में रहते हैं। इनका परिवार मुख्य रूप से खेती-किसानी से जुड़ा है। हत्या के मामले की जानकारी मिलते ही दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला सहित एएसपी, सीएसपी और क्राइम की टीम मौके पर पहुंची है। मामले की जांच की जा रही है।

लहूलुहान पड़ी थी दादी की लाश।
पोती की लाश फर्श पर पड़ी थी।

Related Articles

Back to top button