अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

सड़क हादसे ने फिर एक व्यक्ति को बनाया मौत का शिकार, दूसरे को किया घायल

सड़क हादसे ने फिर एक व्यक्ति को बनाया मौत का शिकार, दूसरे को किया घायल

तहलका न्यूज़ दुर्ग// सड़क हादसे मे फिर एक व्यक्ति कि जान चली गयी, आपको बता दे कि थाना अंडा अंतर्गत ग्राम सिरसिदा से दुर्ग जा रहे मोटरसाइकिल चालक लोचन साहू तथा पीछे बैठी नूतन साहू की मोटरसाइकिल को ट्रक चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। आमने-सामने की टक्कर होने से मोटरसाइकिल चालक लोचन साहू मौत हो गई वहीं पीछे बैठी नूतन साहू को भी चोटे आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लोचन साहू को डायल 112 वाहन की मदद से शासकीय अस्पताल दुर्ग ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 304 ए, 337 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

पुलिस के मुताबिक 13 जून की शाम लगभग 7:15 बजे लोचन साहू अपनी मोटरसाइकिल डिस्कवर सी जी 07 ए एच 9207 पर कुमारी नूतन साहू को पीछे बैठाकर ग्राम सिरसिदा से दुर्ग की ओर जा रहा था। जब वे लोग रिसामा रोड में देसी शराब भट्टी के पास हुए पहुंचे थे उसी समय ट्रक क्रमांक सी जी15 डीएफ 2887 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे लोचन साहू एवं नूतन साहू को चोटे आई, वहीं मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में लोचन साहू को गंभीर चोटे आई। मौके पर पहुंचे लोगों ने इस घटना की सूचना डायल 112 टीम को दी। मौके पर पहुंची टीम ने गंभीर रूप से घायल लोचन साहू एवं नूतन साहू को जिला अस्पताल दुर्ग पहुंचाया। रात लगभग 8:20 बजे डॉक्टर ने लोचन साहू को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, वहीं कुमारी नूतन साहू को इलाज के लिए भर्ती किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button